Saturday, May 4 2024 | Time 00:47 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ब्रिजस्टोन ने प्रीमियम यात्री वाहनों के लिए पेश किया तुरांजा 6 आई नया प्रीमियम टायर

गुरूग्राम 17 अप्रैल (वार्ता) टायर बनाने वाली कंपनी ब्रिजस्टोन इंडिया ने प्रीमियम यात्री वाहनों के लिए इंलाइटेन प्रौद्योगिकी आधारित ब्रिजस्टोन तुरांजा 6 आई प्रीमियम टायर लाँच करने की घोषणा की है जो एसयूवी, सीयूवी, सेडान और हैचबैक को सहज और शांत सवारी के माध्यम से प्रीमियम आरामदायक सवारी अनुभव प्रदान करता है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 14 इंच से लेकर 20 इंच तक के 36 मॉडल में यह नया टायर उपलब्ध है। यह टायर विशेष रूप से भारतीय सड़कों के लिए विकसित किया गया है, जो बेहतर ईंधन दक्षता और टिकाऊपन के साथ प्रीमियम आरामदायक सवारी अनुभव प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि प्रीमियम वाहनों के लिए इस नए प्रीमियम टायर का लॉन्च सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति ब्रिजस्टोन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इसके साथ कंपनी भारत में अपनी वैश्विक स्वामित्व वाली इंलाइटेन तकनीक लेकर आया है, जो बाजार की बढ़ती नई जरूरतों के अनुसार एक अद्वितीय मूल्य प्रस्ताव प्रदान करके भारतीय उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक आधार प्रदर्शन मापदंडों को भी बढ़ाती है। तुरांजा 6 आई कम शोर, बेहतर ईंधन दक्षता और बेहतर घिसावट जीवन के माध्यम से सामान्य प्रदर्शन मांगों और इलेक्ट्रिक वाहनों की विशिष्ट आवश्यकताओं दोनों को पूरा करता है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक हिरोशरी योशिजेन ने कहा “ तुरांजा 6 आई तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार के लिए सर्वोत्तम तकनीक की पेशकश करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह भारतीय गतिशीलता क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी टायर प्रौद्योगिकियों को लाने की हमारी योजनाबद्ध निवेश रणनीति की सफलता है। उत्पाद डिजाइन में शामिल ब्रिजस्टोन की इंलाइटेन तकनीक हमें बाजार की बढ़ती नई जरूरतों के अनुसार 'प्रीमियम राइडिंग कम्फर्ट' का एक अद्वितीय मूल्य प्रस्ताव प्रदान करने में सक्षम बनाती है, साथ ही भारतीय उपभोक्ताओं द्वारा वांछित बुनियादी प्रदर्शन को भी बढ़ाती है। लंबे समय तक चलने वाला टायर जीवन और बेहतर ईंधन दक्षता।”
ब्रिजस्टोन उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी उत्पाद श्रृंखला में सुधार पर लगातार काम करता है। ब्रिजस्टोन भारत में बदलते वाहन परिदृश्य से भारतीय बाजार में नए टायर मॉडल पेश करने के लिए प्रेरित हुआ है। यह रणनीतिक कदम ब्रिजस्टोन को प्रीमियम रेंज की पेशकशों की बढ़ती मांग को पूरा करने की अनुमति देता है, जिससे ब्रांड बाजार में अग्रणी बन जाता है।
कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी राजर्षि मोइत्रा ने कहा, “ ब्रिजस्टोन विश्व स्तर पर टायर प्रौद्योगिकी में सबसे आगे रहा है और अब इसे यात्री कार में हमारी नई पेशकश के माध्यम से भारत में प्रदर्शित किया गया है। नया टायर पूरे भारत में हमारे प्रीमियम आउटलेट्स में उपलब्ध होगा। ब्रिजस्टोन उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी उत्पाद श्रृंखला में सुधार पर लगातार काम करता है।”
शेखर
वार्ता
More News
फोनपे ने नेपाल में किया यूपीआई आधारित सेवाएँ का प्रदर्शन

फोनपे ने नेपाल में किया यूपीआई आधारित सेवाएँ का प्रदर्शन

03 May 2024 | 9:05 PM

नयी दिल्ली 03 मई, (वार्ता) फोनपे ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) प्लेटफॉर्म पर आधारित अपनी सेवाओं का प्रदर्शन किया।

see more..
उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने कैरोल फर्टाडो को कार्यकारी निदेशक बनाया

उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने कैरोल फर्टाडो को कार्यकारी निदेशक बनाया

03 May 2024 | 8:58 PM

बेंगलुरु, 03 मई, (वार्ता) उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने तीन साल की अवधि के लिये सुश्री कैरोल फर्टाडो को अपना कार्यकारी निदेशक बनाने की घोषणा की है।

see more..
रुपया सात पैसे मजबूत

रुपया सात पैसे मजबूत

03 May 2024 | 8:49 PM

मुंबई 03 मई (वार्ता) अमेरिका में इस वर्ष अप्रैल में रोजगार की वृद्धि दर सुस्त रहने से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सात पैसे मजबूत होकर 83.40 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
बायर ज़ाइडस फार्मा में शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी बायन ने किया अधिग्रहण

बायर ज़ाइडस फार्मा में शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी बायन ने किया अधिग्रहण

03 May 2024 | 6:42 PM

नयी दिल्ली 03 मई (वार्ता) बायर फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड और ज़ाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड ने अपने संयुक्त उद्यम बायर ज़ाइडस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड (बीजेडपीपीएल) में जाइडस लाइफसाइंसेज की शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी बायर ने अधिग्रहण करने की घोषणा की है।

see more..
पियाजियो इंडिया ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर के लिए पेश किया ‘बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल’

पियाजियो इंडिया ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर के लिए पेश किया ‘बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल’

03 May 2024 | 6:36 PM

नयी दिल्ली 03 मई (वार्ता) पियाजियो ग्रुप की सहायक कंपनी और छोटे वाणिज्यिक वाहनों एवं इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के निर्माता पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने अपने आपे इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों के लिए “बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल” की घोषणा की है।

see more..
image