Monday, May 6 2024 | Time 00:01 Hrs(IST)
image
बिजनेस


स्वर्ण आभूषण-निर्यात 2023-24 में 62 प्रतिशत बढ़कर 6.79 अरब डॉलर

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (वार्ता) वित्त वर्ष 2023-24 में सादे स्वर्ण आभूषणों का निर्यात 62 प्रतिशत बढ़कर 6.79 अरब डॉलर रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में इसका निर्यात 4.19 अरब डॉलर था।
रत्न आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जेजेईपीसी) ने आज यह जानकारी देते हुए कहा, “पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर 2023 के बीच कुल सोने के आभूषण (सादे और जड़े हुए आभूषण) में 10.47 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी लेकिन दूसरी छमाही में निर्यात में तेजी लौट आयी और इसमें 46.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई।”
सोमवार को जारी जीजेईपीसी के आंकड़ों के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भारत के लिए सादे सोने के आभूषणों का एक महत्वपूर्ण बाजार बन कर उभरा है।
यूएई को सादे सोने के आभूषणों का निर्यात 2023-24 में दोगुना से अधिक होकर 4.52 अरब डॉलर हो गया, इससे पिछले वर्ष वहां के लिए इसका निर्यात 2.18 अरब डॉलर था।
जीजेईपीसी ने कहा, “भारत के सादे सोने के आभूषण निर्यात में संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के बाजारों का हिस्सा 85 प्रतिशत से अधिक है।”
ऑस्ट्रेलियाई बाजार में भारत के सादे सोने के आभूषणों के निर्यात में भी 37 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जिसका श्रेय भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौते को जाता है।
सादे सोने के आभूषणों के निर्यात में वृद्धि के बारे में जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा, “सादे सोने के आभूषणों के निर्यात में वृद्धि का श्रेय सरकार द्वारा व्यावहारिक विदेशी व्यापार समझौतों को दिया जा सकता है। खास कर यह देखते हुए जब कि भारतीय उद्योग को प्रमुख निर्यात बाजारों में आर्थिक मंदी और बढ़ती भू-राजनीतिक चिंताओं के साथ विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उसके कारण मांग में गिरावट आई ऐसे में भारत-यूएई व्यापाक आर्धिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के कार्यान्वयन इससे बेहतर समय पर नहीं हो सकता था।”
मनोहर, उप्रेती
वार्ता
image