Friday, Apr 26 2024 | Time 19:23 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मई से पहले ‘नहीं उड़ेगा आम नागरिक’

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (वार्ता) ढाई हजार रुपये में एक घंटे ही हवाई यात्री वाली सरकार की योजना ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) के तहत पहली उड़ान मई से पहले संभव नहीं हो पायेगी।
योजना के तहत ई-बोली प्रक्रिया में बोली लगाने का आज अंतिम दिन है। इसके बाद जनवरी के अंत तक रूटों का आवंटन होना है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्यक्ष गुरुप्रसाद मोहापात्रा ने आज एक प्रेस वार्ता में कहा “एक बार बिड फाइनल होने के बाद पहली उड़ान भरने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा।” इस प्रकार मई से पहले ‘उड़ान’ के परवान चढ़ने की उम्मीद नहीं है।
उल्लेखनीय है कि नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने पिछले साल ‘उड़ान’ योजना को उसके अंतिम रूप में जारी करते हुये दावा किया था कि जनवरी में इसके तहत पहली फ्लाइट शुरू हो जायेगी।
श्री मोहापात्रा ने कहा कि अभी यह देखना होगा कि विमान सेवा संचालकों ने किन रूटों के लिए बोली लगायी है। एएआई के कई ऐसे हवाई अड्डे हैं जो विमानों के परिचालन के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वहाँ परिचालन शुरू करने में सिर्फ तीन महीने का समय लगेगा। इनमें भावनगर, जयसलमेर, भटिंडा, आगरा, कानपुर, गोरखपुर आदि हवाई अड्डे शामिल हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे भी हवाई अड्डे हैं जहाँ परिचालन शुरू करने में छह महीने का समय लगेगा।
उड़ान के तहत हवाई अड्डों का विकास और उन्हें तैयार करने की जिम्मेदारी एएआई को दी गयी है। इसमें छोटे शहरों के लोगों को हवाई यात्रा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दूरी के हिसाब से अधिकतम किराया तय कर दिया गया है। विमान सेवा कंपनियों को इससे होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए एक कोष बनाया गया है जिसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों का योगदान होगा। हालाँकि, किसी रूट पर कंपनियाँ सेवा शुरू करने को इच्छुक हैं इसका फैसला उन्हीं पर छोड़ा गया है।
अजीत/शेखर
वार्ता
More News
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

26 Apr 2024 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image