Friday, Apr 26 2024 | Time 18:57 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शकर में मजबूती नारियल घटा :खाद्य तेलो में पूछपरख कमजोर : दलहनो के साथ दालो में घटबढ : अनाज भाव कमी

इदौर 20 फरवरी (वार्ता) स्थानीय सियागंज किराना बाजार में टेंडरो की बढत से शकर 4030/4060 रुपये बोली गयी खोपरा बूरा हल्दी लग्नसरा पुछपरख रही । नारियल में मांग कमी के साथ बिकवाली दबाव से भाव सस्ते बोले गये अन्य किराना जिसों में मांग रही । खाद्य तेलो में भाव घटबढ लिये रहे। दलहनो में मिलो की लेवाली से भाव बने रहे आज 6000 बोरी के करीब चने की आवक हुई दाल में घटबढ हुई अनाज में कामकाज नरमी लिये रहा।
किराना बाजार स्थानीय सियागंज किराना बाजार में लेवाली के चलते शकर 4030/4060 रूपए बोली गई। नारियल में पांच मोटर आवक हुई नारियल में ग्राहकी कमी से भाव घटे ।खोपरा गोला में खरीदी के चलते से भाव 90 से 100 तथा खोपरा बूरा में 2350/3550 रूपए बोला गया । साबूदाना मांग निकलने से तेजी रहा। हल्दी में पुछपरख शुरू हो गयी । बैँसन 4000 रूपये प्रति 50 किलो बिका ।अन्य किराना जिंसो में कामकाज सामान्यवत बना ।
तेल खाद्य तेलों में उठाब कमजोर रहा आज सोयाबीन रिफाइंड 668/670 रूपये बोला गया वही इँदौर पाम 655/658 रूपये रहा। लाइनो की मडीयो में सोयाबीन 2900/2950 रूपये बिका ।
दाल दलहन /दलहनों में कामकाज मिश्रित रंगत लिये रहा । सौदो में आज चना कांटा 5200/5250 रुपये बिका। मंसूर 4100 से 4250 मूंग 4500 से 4600 तथा हल्के पतले माल 4000 से 4100 रुपए रहे। तुअर 3600/4100 उडद 5000/5100 रूपये बिकी। दालों में कामकाच नरमी लिये रहा।आज मंसूर दाल उडद दाल तथा मूग मोगर में 50 से 200 रुपये घट गये ।
अनाज :दिसावरी आटा मैंदा मिलो की लेवाली सीमित रही इस बीच साउथ्र की आटा मैंदा मिलो खरीदी रोक दी इससे क्वालिटी गेहूं में कामकाज 1820/1850 के स्तर पर चला।गेहू की आवक 5000 बोरी हुई1ज्वार में लेवाली बने रहने से कारोबार सामान्यवत रहा 1 आज मक्का में कामकाज 1320/ 1380 रूपये पर चला पीली मक्का इन्दौर डिलेवरी 1480 घाटा विल्लोद 1500 रुपये बोली गई ।चावल में कामकाज सुधार लिये रहा ।
संवाद करण
जारी वार्ता
image