Wednesday, May 8 2024 | Time 20:54 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पैनासोनिक ने पेश किया रेडिएंट कूलिंग एयर कंडिशनर

नयी दिल्ली 20 फरवरी (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने आज रेडिएंट कूलिंग टेक्नाेलाॅजी वाले हाईएंड स्काई सीरीज के एयर कंडिशनर भारतीय बाजार में पेश करने की घोषणा की।
कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष शर्मा और अभिनेत्री दिया मिर्जा ने यहां इस सीरीज के तहत एलाईट इन्वर्टर एक टन एवं 1.5 टन के एयर कंडिशनर पेश किये जिसकी कीमत क्रमश: 70,200 रुपये और 85,200 रुपये है।
श्री शर्मा ने कहा कि नई एलाईट इन्वर्टर स्काई सीरीज के एयर कंडिशनर कम्फर्ट, स्वास्थ्य एवं खूबसूरती पर आधारित है, जिसमें डस्ट सेंसर के साथ नैनो जी एयर प्योरिफिकेशन सिस्टम है। रेडिएंट कूलिंग एवं फास्ट कूलिंग मोड में पेश इन एयर कंडिशनरो के बल पर इस वर्ग के बाजार में 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की है।
उन्होंने कहा कि ये एयर कंडिशनर मार्च 2017 से बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि पैनासोनिक अपने रूम एयर कंडिशनर उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए ऊर्जा दक्ष सेविंग इन्वर्टर सेगमेंट, फिक्स्ड स्पीड 3-स्टार, 4-स्टार एवं 5-स्टार तथा विंडोज़ सेगमेंट में नए माॅडल भी पेश किये जायेंगे।
शेखर अर्चना
वार्ता
image