Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:40 Hrs(IST)
image
बिजनेस


‘प्रणव दा’ ने हर पदभार गरिमामय तरीके से निभाया : जेटली

नयी दिल्ली 24 जुलाई (वार्ता) वित्त मंत्री अरुण जेटली ने निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आज कहा कि वह लोकतांत्रिक व्यवस्था में आस्था रखने वाले और पार्टीगत राजनीति से उपर उठकर राष्ट्रहित में सोचने वाले राजनेता रहे हैं।
राष्ट्रपति के रूप में श्री मुखर्जी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद मंगलवार को ही पदभार ग्रहण करेंगे। इसी अवसर पर श्री जेटली ने श्री मुखर्जी के साथ अपनी पहली मुलाकात और उनसे जुड़ी अपनी यादों तथा उनके प्रति अपने विचारों को साझा किया।
श्री जेटली ने कहा कि श्री मुखर्जी ने जैसे नेता बहुत कम हुए हैं, जिन्होंने अपनी राजनीतिक पहचान से ऊपर उठकर हर पद की गरिमा को निभाया है। उन्होंने कहा, “श्री मुखर्जी से मेरा पहला संपर्क तब हुआ जब वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेयी की सरकार के समय डॉ. मनमोहन सिंह के साथ विपक्ष के नेता थे। उन्होंने कई महत्वपूर्ण स्थायी संसदीय समितियों की अध्यक्षता की, जिन पर कई संवैधानिक संशोधनों की जिम्मेदारी थी। इनमें से तीन संशोधन अति महत्वूपर्ण हैं। पहला कई राज्यों में हुए भौगोलिक बदलावों के बावजूद लोकसभा और राज्यसभा में समान सीटें रहने से संबंधित था। दूसरा एंटी डिफेक्शन कानून और तीसरा केंद्र तथा राज्यों में मंत्रिपरिषद् की सीटें सीमित करने से संबंधित था। उनकी अध्यक्षता में समिति ने इन संशोधनों पर गहराई से विचार किया और सरकार के मसौदों में बदलाव करके बेहतर मसौदा पेश किया। उन्होंने इन सभी मुद्दों पर जनमत बनाया।
वित्त मंत्री के मुताबिक, श्री मुखर्जी विपक्ष में रहते हुए भी कभी अडंगा डालने वाले नहीं रहे। वह संसदीय प्रणाली की उपज हैं जो संसद का इस्तेमाल राष्ट्रहित में करने के पक्ष में रहते हैं।
मैंने उन्हें बाद के वर्षों में विपक्षी पार्टी के सदस्य और विपक्ष के नेता के रूप में गौर से देखा। उनमें दलगत वाद-विवादों से ऊपर उठने की नैसर्गिक क्षमता है। संसद में वह पार्टी के नेता होने की बजाय एक अमेकस क्यूरी के रूप में बोलते थे। बहुत कम ही मौके पर उन्होंने अपना-आपा खोया और अगर ऐसा हुआ भी तो वह एक ही मिनट बाद मुस्कुरा देते थे।
श्री जेटली ने कहा कि श्री मुखर्जी ने माना कि लोकतंत्र में सत्ता का एक ही केंद्र हो सकता है अर्थात् निर्वाचित सरकार और प्रधानमंत्री। इसी कारण वह अपने राष्ट्रपति काल में दो अलग-अलग सरकारों के साथ सक्रियता से जुड़े।
अर्चना अजीत
वार्ता
More News
वार्डविजर्ड इनोवेशंस का मुनाफा 3.97 करोड़ पर पहुंचा

वार्डविजर्ड इनोवेशंस का मुनाफा 3.97 करोड़ पर पहुंचा

26 Apr 2024 | 9:57 PM

वड़ोदरा, 26 अप्रैल (वार्ता) ‘जॉय ई-बाईक’ ब्राण्ड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और ‘जॉय ई-रिक’ के तहत तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की अंतिम तिमाही में 3.97 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ कमाया है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 93.34 लाख रुपये रहा था।

see more..
दलित युवाओं को उद्यमी बनाने में सहयोग करेंगे युवा शक्ति ट्रस्ट, डिक्की

दलित युवाओं को उद्यमी बनाने में सहयोग करेंगे युवा शक्ति ट्रस्ट, डिक्की

26 Apr 2024 | 9:38 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (बीवाईएसटी) और दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ( डिक्की ) ने 5000 दलित उद्यमियों को रोजगार निर्माता बनने में मदद करने के लिये शुक्रवार को यहां एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

see more..
पतंजलि फूड्स खरीद सकती है, पतंजलि आयुर्वेद का गैर-खाद्य उत्पादों का व्यवसाय

पतंजलि फूड्स खरीद सकती है, पतंजलि आयुर्वेद का गैर-खाद्य उत्पादों का व्यवसाय

26 Apr 2024 | 11:21 PM

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ("कंपनी") ने शुक्रवार को बताया कि से पतंजलि आयुर्वेद लि (पीएएल) के गैर-खाद्य उत्पादों के व्यवसाय के अधिग्रहण का प्रस्ताव मिला है और कंपनी इस पर विचार करने के लिये सिद्धांत रूप से सहमत हो गयी है।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

26 Apr 2024 | 7:20 PM

मुंबई 26 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट आने से 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर कम होकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 640.3 अरब डॉलर रह गया।

see more..
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

26 Apr 2024 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image