Friday, Apr 26 2024 | Time 20:24 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इंदौर बाजार भाव

शकर नारियल में खरीदी : खाद्य तेलों में घटबढ , दलहन के साथ दालों में घटबढ़ अनाज सामान्य
इंदौर 25 जुलाई (वार्ता) स्थानीय सियागंज किराना बाजार में लिवाली के चलते शकर 3910/3940 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। हालांकि आने वाले दिनों में खरीद बढऩे पर सुधार की संभावना है। खोपरा गोला में ग्राहकी रही। खाद्य तेलों में उठाव बना बताया गया। इस बीच दिसावर में तेल के भाव घटबढ़ लिए रहे। दलहनों का व्यापार कमजोर रहा। हांलकी हाजर भाव घटबढ लिये बताये गये । अनाज में कामकाज सामान्वत बना रहा ।
किराना
सियागंज किराना बाजार में छिटपुट खरीदी रही। शकर में कामकाज 3910 3940 के स्तर पर चले । आवक 15 मोटर रही। नारियल में उठाव बना रहा। नारियल में 10 गाड़ी आवक हुई। खोपरा गोला तथा हल्दी में लग्नसरा लिवाली चल रही है। जिससे हाजिर भाव सुधार के आसरे रहे। खोपरा बूरा तथा साबूदाने में सौदे सामान्यवत हुए। बैंसन में सुधार बना रहा इसमें कामकाज 72 रूपये किलो पर चला ।
तेल-तिलहन
खाद्य तेलों में लिवाली होने से आज सोयाबीन रिफाइंड 627 से 628 रुपये बोला गया वहीं इंदौर पाम 570 से 575 रुपये प्रति दस किलो बिका। पशुआहार कपास्या खली वायदा बाजार में तेजडिय़ों की सक्रियता से भाव ऊपर-नीचे हुए। तिलहनों में कामकाज सीमित रहा।
दाल- दलहन
स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में वारिस के चलते दलहनों का व्यापार सीमित रहा । आज चना काटा ऊंचे में 5050 रुपये बिकने के बाद 5000 रुपये पर थमा । तुअर निमाड तरफ से आवक रही । दालों में चना दाल तुअर दाल के साथ उडद दाल में भाव कमी हुई। गेंहे मे 3 हजार बोरी हुई तथा कामकाज सामान्यवत बना रहा।
सं शुक्ला
जारी वार्ता
More News
विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

26 Apr 2024 | 7:20 PM

मुंबई 26 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट आने से 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर कम होकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 640.3 अरब डॉलर रह गया।

see more..
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

26 Apr 2024 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image