Friday, Apr 26 2024 | Time 05:46 Hrs(IST)
image
खेल


विएरा के गोल से एटीके ने पुणे को हराया

विएरा के गोल से एटीके ने पुणे को हराया

कोलकाता, 11 नवंबर (वार्ता) दो बार के चैम्पियन एटीके ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के अपने सातवें लीग मुकाबले में एफसी पुणे सिटी को 1-0 से हरा दिया। विजेता टीम के लिए गेरसन विएरा ने विजयी गोल किया।

विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में शनिवार को खेले गए इस मैच का एकमात्र गोल 82वें मिनट में हुआ। इस जीत के साथ एटीके ने न सिर्फ पुणे के खिलाफ अपना हार-जीत का रिकार्ड बेहतर किया बल्कि एक स्थान के फायदे के साथ 10 टीमों की तालिका में सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गई। पुणे की टीम सीजन की पांचवीं हार के बाद 10वें स्थान पर ही बनी हुई है। पुणे का अब तक जीत का खाता नहीं खुल सका है।

एटीके और पुणे के बीच आईएसएल में अब तक का यह नौवां मुकाबला था। इससे पहले के आठ मैचोें में पांच बार पुणे की जीत हुई थी जबकि सिर्फ एक बार एटीके को जीत मिली थी। दो मुकाबले बराबरी पर छूटे थे। इस सीजन में घर में पांच मैचों में एटीके की यह दूसरी जीत है।

मैच में मेजबान टीम ने मार्सेलिन्हो जैसे स्टार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए पुणे के गोलपोस्ट पर कई बार हमले किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। पुणे को निश्चित तौर पर अपने सबसे बड़े स्टार मार्सेलिन्हो की कमी खली, जो लाल कार्ड दिखाए जाने के कारण एक मैच के लिए निलम्बित हैं।

मैच का पहला हमला दूसरे ही मिनट में मेजबान टीम ने किया। मार्टिन डियाज के पास पर प्रणॉय हल्धर ने बॉक्स के अंडर से एक तेजतर्रार शॉट लिया लेकिन पुणे के गोलकीपर कमलजीत सिंह सावधान थे। मेजबान कप्तान लेंजारोते ने 12वें और 18वें मिनट में अच्छे मूव बनाए लेकिन वह कमलजीत को छका नहीं सके। 20वें मिनट में पुणे ने पहला और बड़ा हमला किया। आशिक कुरुनियन ने बाएं छोर से हमला बोलते हुए तेज शॉट गोल की ओर रवाना किया लेकिन अरिंदम भट्टाचार्य ने डाइव करते हुए उसे नाकाम कर दिया।

राज

जारी वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image