Friday, Apr 26 2024 | Time 13:21 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पालघर में एक दिन में भूकंप के छह झटके

पालघर 01 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के पालघर में शुक्रवार को दिन में भूकंप के छह बार झटके महसूस किये गये
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके पांच से दस किलोमीटर की परिधि की गहराई में महसूस किया गया।
अपुष्ट रिपोर्टाें के मुताबिक पूरे दिन भूकंप के 15 से अधिक झटके महसूस किये गये।
जिले के दहानु और तलासारी तालुकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसके बाद ग्रामीण भयभीत होकर अपने घरों से बाहर निकल आये। ग्रामीणों में बार-बार के झटकों को लेकर दहशत व्याप्त है।
इस जिले विशेषकर दहानु के दुंदाल्वाडी गांव में पिछले वर्ष नवंबर से ही विभिन्न तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं।
आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक रिक्टर पैमान पर मापे गये 3.0 से 4.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके 15.52, 14.06, 10.29, 10.03 और 06.58 बजे महसूस किये गये।
एक केंद्रीय टीम ने हाल में इस जिले का दौरा किया तथा स्थिति का अध्ययन किया था। टीम ने भूकंप के झटके की तीव्रता को मापने के लिए सीस्मोग्राफ मशीन स्थापित किया था।
शुक्रवार की घटना के बाद जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी प्रशांत नारनवारे ने कमजाेर घरों में रहने वाले लोगों से घर के बाहर सोने की अपील की है। उन्होंने अफवाहों को फैलाने या न मानने की अपील भी की।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सेवा के लिए तैयार का निर्देश दिया गया है।
डीडीसीसी के एक अधिकारी ने बताया कि इससे संबंधित घटना में तलसारी के हल्दपाड़ा की रहने वाली एक या दो साल की नाबालिग लड़की वैभवी भुयाल की मौत भूकंप के झटके महसूस करने के बाद घर से बाहर भागने के क्रम में गिरने से हो गई।
इसके अलावा, दीवार गिरने के कुछ मामले भी सामने आये हैं जिसे प्रशासन की आेर से देखा जा रहा है।
भूकंप के झटके से होने वाले नुकसान का निरीक्षण और आकलन जिला प्रशासन और स्थानीय तहसीलदार की ओर से किया जाएगा।
संजय
वार्ता
image