Friday, Apr 26 2024 | Time 08:46 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


डाक्टर पायल आत्महत्या मामले में याचिका स्वीकृत

मुंबई, 0 जुलाई (वार्ता) डाक्टर पायल तडवी को आत्महत्या के लिए कथित रूप से उकसाने वाले गिरफ्तार तीनों आरोपी डाक्टरों की जमानत याचिका बम्बई उच्च न्यायालय ने गुरुवार को स्वीकार कर ली।
विशेष अदालत द्वारा पिछले माह तीनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज करने के बाद आरोपियों ने उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की है।
न्यायाधीश साधना जाधव की खंडपीठ के समक्ष जमानत याचिका सुनवाई के लिए आयी थी। अदालत में पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और जांच पूरी करने के लिए दो सप्ताह का समय और चाहिए जिसके बाद सुनवाई
16 जुलाई तक स्थगित कर दी गयी।
आरोपी डाक्टर हेमा आहूजा, भक्ती मेहरे और अंकिता खंडेलवाल पीड़िता पायल के वरिष्ठ साथी थे। पायल टीएन टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रही थी और आरोपी डाक्टरों पर आरोप है कि इन लोगों ने पायल की कथित रूप से रैगिंग की थी जिससे परेशान हो कर पीड़िता ने 22 मई को अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी।
त्रिपाठी.संजय
वार्ता
image