Friday, Apr 26 2024 | Time 07:04 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कांग्रेस ने बंजारा समुदाय के विकास के लिए काम नहीं किया:राठोड़

औरंगाबाद, 24 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र की गोर बंजारा समन्वय समिति ने यहां के राधाकृष्ण मंगल कार्यालय में 28 जुलाई को ‘सत्ता संपादन सम्मेलन’ का आयोजन किया है।
महाराष्ट्र बंजारा सेवा संघ के अध्यक्ष राजपालसिंह राठोड़ ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि हम लोगों ने प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी में शामिल होने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि श्री अंबेडकर बंजारा समाज को न्याय दिलायेंगे। भारत में बंजारा समुदाय के लगभग 15 करोड़ लोग हैं और महाराष्ट्र में 1़ 36 करोड़ लोग हैं। बंजारा समुदाय कई वर्षों से कांग्रेस के साथ जुड़ा है इसके बावजूद बंजारा समुदाय के विकास का काम नहीं हुआ। कांग्रेस ने लंबे समय से बंजारा समुदाय को सिर्फ वोट बैंक के रूप में देखा लेकिन समुदाय के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बंजारा समुदाय को अपनी एकजुटता दिखानी चाहिए और समाज के पिछड़ेपन पर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 28 जुलाई को होने वाले सम्मेलन को श्री अंबेडकर संबोधित करेंगे।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image