Friday, Apr 26 2024 | Time 06:36 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


छह किसानों ने किया सामूहिक आत्महत्या का प्रयास

नागपुर 05 अगस्त (वार्ता) महाराष्ट्र के अकोला जिला में अपर जिलाधिकारी के कार्यालय में सोमवार को छह किसानों ने जहर खा कर सामूहिक रूप से आत्महत्या करने का प्रयास किया।
सूत्रों के अनुसार सरकार ने राजमार्ग बनाने के लिए इन किसानों की जमीन अधिग्रहित की है। आत्महत्या का प्रयास करने वाले किसानों का कहना है कि अन्य किसानों की तुलना में उन्हें बहुत कम क्षतिपूर्ति दी गयी है।
इससे पूर्व 29 जुलाई को किसानों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर क्षतिपूर्ति बढ़ाने का आग्रह किया था और उनकी मांग नहीं माने जाने पर आत्महत्या करने की धमकी भी दी थी। आज अपराह्न किसान अपर जिलाधिकारी लोणकर से मिलने के लिए आये थे और जब श्री लोणकर ने इस मामले मे मदद करने की असमर्थता जतायी तब इन किसानों ने उनके सामने ही जहर पी लिया।
आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले सभी किसानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुयी है।
त्रिपाठी.संजय
वार्ता
image