Friday, Apr 26 2024 | Time 09:10 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पहले दिन शुक्रवार को किसी उम्मीदवार ने नहीं भरा नामांकन पत्र

कोल्हापुर, 27 सितंबर (वार्ता) महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिले के 10 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए शुक्रवार को नामांकन
के पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन फार्म नहीं भरा।
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा। अतिरिक्त जिलाधिकारी नंदकुमार काटकर ने संवाददाताओं को बताया कि कोल्हापुर जिला के 10 विधानसभा चुनाव क्षेत्र चांदगढ़ (271), राधानगरी (272), कागल (273), कोल्हापुर-दक्षिण (274), करवीर (275), कोल्हापुर-नोआथ (276), शाहूवाड़ी (277), हटकंगले (278), इचलकरंजी (279) और शिरोल (280) के लिए आज अधिसूचना जारी की गयी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अक्टूबर है।
उन्होंने कहा कि इस 10 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए छह पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं जो इस क्षेत्र के उम्मीदवारों द्वारा चुनावी खर्च को देखेंगे।
चुनाव कर्मचारियों के लिए पहला प्रशिक्षण शिविर 28 और 29 सितंबर को रखा गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तिरुपति काकड़े ने बताया कि पुलिस विभाग ने इन 10 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए 30 उड़नदस्ता बनाया है जो चुनाव प्रचार और मतदान के दिन आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेगा।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image