Wednesday, May 8 2024 | Time 22:15 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नागपुर, नवंबर 27 (वार्ता) महाराष्ट्र के गढ़ चिरौली में बुधवार को छह नक्सलियों ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। इनमें पांच महिलाएं शामिल हैं और इन पर कुल साढ़े 31 लाख रुपये का इनाम है।
आत्मसमर्पण करने नक्सलियों की पहचान संदीप उर्फ माहरू चमरू वाडे,( 30) , मनीषा उर्फ बाली उर्फ गंगाबाई जगनुराम कुर्वमी(30) स्वर्पा उर्फ संथिला उर्फ सरिता सुकलू आटला(23)अग्नि उर्फ नीला मोतीराम तुलवी उर्फ अग्नि( 25) ममिता उर्फ ममता जन्ना राजू पालो(20) और तुलसी उर्फ मासे सन्नू कोरमी(24) के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक संदीप वाडे नक्सलियों के कैसनचुर 'दलम' का कमांडर था। समर्पण करने वाले नक्सली पुलिस मुठभेड़,आगजनी और हत्या से संबंधित घटनाओं में शामिल थे। इन लोगों ने समर्पण करने की वजह नक्सलवाद से तंग होना और नाबालिग लड़कियों का अपहरण व 'दलाम' में उनकी जबरन भर्ती पर असहमति होना बताया है।
इस साल अब तक कुल 29 नक्सलियों ने गढ़चिड़ौली पुलिस के सामने समर्पण किया हैं जिसमें कुख्यात डीकेएसजेडसी यूनिट के दो सदस्य, एक दलम कमांडर, तीन सदस्य, दो पार्टी कार्यकर्ता और 13 समर्थक शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष अब तक कुल 21 उग्रवादी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और 2005 से लेकर अब तक कुल 633 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
जितेन्द्र
वार्ता
image