Friday, Apr 26 2024 | Time 12:11 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


दादाजी भुसे ने कोरोना वायरस काे लेकर की बैठक

नासिक, 16 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों के संबंध में सोमवार को यहां समीक्षा बैठक की।
नासिक जिले के मालेगांव में सरकारी अतिथि गृह में यह बैठक हुयी जिसमें प्रबंधन,स्वास्थ्य, नगर पालिका और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी शामिल हुए।
श्री भुसे ने जिले की वर्तमान स्थिति काे लेकर कहा कि नासिक जिले में कोरोना वायरस के 23 संदिग्ध मामले सामने आये हैं। उन्होंने कहा इन सभी लोगों का परीक्षण किया गया जिनमें 16 लोगों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले। छह लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। एक संदिग्ध का नमूना आज परीक्षण के लिए भेजा गया।
श्री भुसे ने लोगों से अगले 15 दिन तक किसी भीड़ में न जाने की अपील की और आग्रह किया है कि लोग जल्दी-जल्दी हाथ धाेयें। स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि मालेगांव अस्पताल और नासिक के सरकारी अस्पताल के साथ सूचना केन्द्र खोले गये हैं, जहां कोराेना वायरस के लक्षण वाले लोगों की जानकारी दी जा सकती है।
श्री भुसे ने स्वास्थ्य विभाग से कोरोना वायरस संक्रमण की अधिक से अधिक जानकारी जनता तक पहुंचाने का आग्रह किया।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image