Thursday, May 9 2024 | Time 02:48 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद में अब तक 50 प्रतिशत कोरोना मरीज ठीक हुए

औरंगाबाद 24 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अब तक लगभग 50 प्रतिशत कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं।
रविवार को जारी किये गये आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 10,005 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिनमें 1276 लोग यानी 12.70 प्रतिशत लोग इस संक्रमण से ग्रसित पाये गये हैं।
वहीं जिले में इस महामारी से अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है, जो कुल संक्रमितों की संख्या की 3.76 फीसदी है। आधिकारिक डाटा में बताया गया है कि जिले में अब तक 617 मरीज इस जानलेवा विषाणु से निजात पाने में कामयाब हुए हैं, जो कुल संक्रमितों की संख्या के लगभग 50 प्रतिशत है।
इस समय 611 लोगों का जिला सामान्य अस्पताल तथा सरकारी मेडिकल एवं अस्पताल में उपचार चल रहा है।
संतोष जितेन्द्र
वार्ता
image