Wednesday, May 8 2024 | Time 19:15 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद में कोरोना के 130 नए मामले, एक मरीज की मौत

औरंगाबाद ,12 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रविवार अपराह्न तक कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 66 और नए मामलों की पुष्टि होने के बाद संक्रमिताें की कुल संख्या 8,346 तक पहुंच गयी। जबकि एक और मरीज की मौत के साथ मृतकों की संख्या 351 हो गई।
जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार दोपहर बाद आए 66 नये मामलों में 43 पुरुष और 23 महिलाएं शामिल हैं। इससे पहले सुबह जिले में कोरोना संक्रमितों के 64 नए मामले सामने आए थे, जिनमें में 31 पुरुष और 33 महिलाएं शामिल थी। अब जिले में नये मामलों की कुल संख्या 130 हो गयी है। जबकि कोरोना के संक्रमण से एक और मरीज की जान चली गयी।
उन्होंने बताया कि एक बुजुर्ग महिला की शनिवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। जिले में कोरोना संक्रमण के अभी तक 8,346 मामलों में से 4,834 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है तथा इस जानलेवा विषाणु के कारण 351 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वर्तमान में 3,096 मरीजों का जिले के विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में उपचार किया जा रहा है।
औरंगाबाद संभागीय आयुक्त सुनील केंद्रेकर , जिलाधिकारी उदय चौधरी, नगर निकाय प्रशासनिक अधिकारी आस्तिक कुमार पांडे और शहर पुलिस आयुक्त चिरंजीव प्रसाद ने स्थिति का जायजा लेने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
image