Friday, Apr 26 2024 | Time 08:36 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पुणे में एसएससी,एचएससी छात्रों के दस्तावेजों की होगी होम डिलीवरी

पुणे ,19 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के पुणे में एसएससी और एचएससी के छात्र संबंधित आवश्यक दस्तावेजों के लिए आवेदन कर उन्हें आप घर पर ही पा सकते हैं।
पुणे शहर की तहसीलदार तृप्ति कोल्टे पाटिल ने रविवार को यूनीवार्ता को बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है और शहर में 13 से 26 जुलाई से लॉकडाउन लगाया गया है। इस स्थिति में छात्र विभिन्न तरह के दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन कर उन्हें अपने घर पर मंगा सकते हैं।
इस सम्बन्ध में और जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ताओं को आपले सरकार नमक वेबसाइट पर एक अकॉउंट बनाना होगा और जो दस्तावेज चाहिए उसको लेकर जानकारी को साझा करना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदन के सत्यापन के बाद दस्तावेज़ों को आवेदक के पते पर सीधे भेजा जाएगा और इसी तरह से एक महा-ई सेवा केंद्र की भी शुरुआत की गयी हैं।
उन्होंने छात्रों से घर पर रहने का अनुरोध करते हुए कहा कि निगम के कर्मचारी सिर्फ छात्रों की भलाई के लिए अधिक काम करने पर राजी हो गए हैं।
जतिन जितेन्द्र
वार्ता
image