Friday, Apr 26 2024 | Time 10:21 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद में कोरोना के 240 नये मामले

औरंगाबाद 23 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 240 नये मामले सामने आने से जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,010 हो गई है।
नए मामलों में औरंगाबाद नगर निगम क्षेत्रों में 219 और ग्रामीण भागों के 21 मामले है।
जिला प्रशासन के सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस दौरान जिले में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।
इस बीच स्वस्थ हुए 76 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसी के साथ ही जिले में बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 46,650 हो गई है।
उन्होंने कहा कि इस समय 1,105 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि इस बीच, कोरोना के मामलों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर जिला प्रशासन ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिले भर में आठ मार्च तक 2300 बजे से सुबह 0600 तक धारा 144 लगाने का निर्णय लिया है।
राम
वार्ता
image