Friday, Apr 26 2024 | Time 08:07 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कांग्रेस के मंत्री और अन्य नेता साइकिल से विधान भवन पहुंचे

कांग्रेस के मंत्री और अन्य नेता साइकिल से विधान भवन पहुंचे

मुंबई, 01 मार्च (वार्ता) ईंधन और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों ने सोमवार को राज्य के बजट सत्र के पहले दिन भाग लेने के लिए साइकिल से विधान भवन पहुंचे।

इस अवसर पर राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शहर पार्टी प्रमुख भाई जगताप ने भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार पर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत बढ़ा कर जनता को लूटने का आरोप लगाया।

श्री पटोले ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ईंधन के दाम बढ़ाकर जनता के जीवन को मुश्किल बना दिया है हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकार्ड निचले स्तर पर है।

उन्होंने कहा कि यदि करों को हटा दिया जाय तब पेट्रोल की कीमत लगभग 32.72 प्रति लीटर और डीजल 33.46 प्रति लीटर है, लेकिन केंद्र ने क्रमशः 820 और 258 प्रतिशत के उत्पाद शुल्क लगाए हैं जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुयी है।

श्री जगताप ने कहा कि मोदी सरकार ने रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत में 25 रुपये की एक और वृद्धि की है जिससे रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर की कीमत 825 रूपये हो गयी।

त्रिपाठी, उप्रेती

वार्ता

image