Friday, Apr 26 2024 | Time 08:26 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाडा क्षेत्र में कोरोना के 1116 नए मामले

औरंगाबाद 07 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र में मराठवाडा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी के 1116 नए मामलों की पुष्टि हुई। कोरोना के नए मामलों में यह आंकड़ा हाल के दिनों में सबसे अधिक है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में कोरोना के संक्रमण से क्षेत्र में 10 और मरीजों की मौत हो गयी है।
यूनीवार्ता को आठों जिला मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिलो कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित है। औरंगाबाद में 440 नए मामले और पांच लोगों की मौत हुई है। इसके बाद बीड में 108 नए मामले और दो लोगों की मौत, नांदेड में 150 नए मामले और एक मरीज की मौत, परभण में 86 नए मामले और एक व्यक्ति की मौत, हंगोली में भी 27 नए मामले और एक मरीज की माैत हुई हैं। इसके साथ ही जालना में 197 नए मामले, लातू में 80 और उस्मानाबाद में 27 नए मामले सामने आए हैं।
उप्रेती.संजय
वार्ता
image