Thursday, May 2 2024 | Time 03:12 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पुणे में जब्त की गईं 2,000 किलो से अधिक दवाइयां नष्ट

पुणे, 08 जून (वार्ता) केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) द्वारा बुधवार को देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को चिन्हित करने के लिए वित्त मंत्रालय के 'आजादी का अमृत महोत्सव' (एकेएएम) के प्रतिष्ठित सप्ताह के एक हिस्से के रूप में 'ड्रग डिस्ट्रक्शन डे' आयोजित किया गया। इसके तहत देश भर में 14 स्थानों पर लगभग 42,000 किलोग्राम नशीली दवाइयों को नष्ट किया गया।
इन्हें महाराष्ट्र के रंजनगांव में स्थित मेसर्स महाराष्ट्र एनविरो पावर लिमिटेड की प्लाज्मा अर्क गैसीकरण प्रक्रिया का उपयोग करते हुए नष्ट किया गया।
प्लांट की निदेशक मुक्ता पुंटंबेकर और पुणे के मुक्तांगन पुनर्वास केंद्र की समन्वयक डॉ सोनाली काले ने भी कार्यवाही में भाग लिया।
इन नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में 17,10,845 गोलियां, कफ सिरप की 72,757 बोतलें और इंजेक्शन की 16,336 शीशियां शामिल रहीं।
उल्लेखनीय है कि इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण गुवाहाटी, लखनऊ, मुंबई, मुंद्रा/कांडला, पटना तथा सिलीगुड़ी में आयोजित होने वाली विनाश प्रक्रिया का वर्चुअल रूप से अवलोकन किया अधिकारियों को संबोधित करेंगी।
अरिजीता
वार्ता
image