Friday, Apr 26 2024 | Time 12:38 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि ने कहा कि उन्हें शिंदे का पत्र मिला है

मुंबई, 23 जून (वार्ता) महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव
ठाकरे और बागी नेता एकनाथ शिंदे का भी पत्र उन्हें मिला है।
श्री नरहरि ने बताया कि उन्हें शिंदे की ओर से 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र मिला है जिसमें उन्होंने कहा कि शिवसेना गुट के नेता वही हैं।
उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि श्री शिंदे के पत्र में जिन लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं, उसका सत्यापन किया
जायेगा।
सियासी संकट के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार आज 11 बजे विधायकों की बैठक बुलायी थी लेकिन अब यह बैठक शाम पांच होगी।
श्री उद्धव ठाकरे के समर्थकों ने आज बागी विधायक सदा सरवणकर के पोस्टर पर कालिख पोत दी।
रिपोर्ट के अनुसार श्री शिंदे के साथ गुवाहाटी में 42 विधायक हैं और अभी भी शिव सेना के चार विधायक सूरत
से गुवाहाटी जाने के लिए तैयार हैं।
श्री पवार के घर सिल्वर ओक पर कई वरिष्ठ नेता उनसे मिलने गये थे और अब रिपोर्ट आयी है कि श्री पवार ने विपक्ष में बैठने का संकेत दिया है।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image