Wednesday, May 8 2024 | Time 17:11 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


विपक्षी विधायकों ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम का किया बहिष्कार

पणजी 27 जून (वार्ता) गोवा विधानसभा द्वारा सोमवार को आयोजित ओरिएंटेशन (उन्मुखीकरण) कार्यक्रम का विपक्ष के 15 विधायकों ने बहिष्कार किया।
जिन विधायकों ने सत्र का बहिष्कार किया उनमें गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी), कांग्रेस, रिवॉल्यूशनरी गोवा पार्टी (आरजीपी) और आम आदमी पार्टी (आप) से थे।
विपक्ष के नेता माइकल लोबो ने संवाददाताओं से कहा कि जब राज्य विधानसभा के पास अपना परिसर है तेा शहर के पांच सितारा होटल में उन्मुखीकरण कार्यक्रम करने की कोई जरुरत नहीं थी।
आप विधायक वेंजी वीगास ने कहा कि राज्य विधानसभा के कर्मचारियों के प्रशिक्षित होने के बावजूद विधायकों के लिए आयोजित कार्यक्रम का संचालन करने के लिए आरएसएस के सलाहकार रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी को बुलाने पर कड़ी आपत्ति जताई।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर सहित अन्य लोग शामिल हुए।
राज्य विधानसभा में 11 जुलाई से मानसून सत्र शुरू होगा।
उप्रेती, सोनिया
वार्ता
image