Friday, Apr 26 2024 | Time 07:49 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद प्रमंडल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की तैयारी पूरी

औरंगाबाद 29 जनवरी (वार्ता) औरंगाबाद प्रमंडल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है और सभी आठ जिलों के मतदान केंद्रों पर मतदान अधिकारी मतदान संबंधित सामग्रियां लेकर पहुंच चुके हैं।
साथ ही चुनाव के लिए जिलों में पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
औरंगाबाद डिवीजन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में मतदान 30 जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा। प्रमंडल के 227 मतदान केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
मतदाताओं को मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं है। मतदान केंद्र पर लगातार वीडियोग्राफी और वेबकास्टिंग की जाएगी।
निर्वाचन आयोग की ओर से प्रमंडल के सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधान पार्षद विक्रम काले का मुकाबला भाजपा की किरण पाटिल, वीबीए के माने कालीदास शामराव समेत 14 उम्मीदवारों से होने वाला है।
सूत्रों के अनुसार, औरंगाबाद के एमआईडीसी चिकलथाना में मतगणना केंद्रों पर सभी मतपेटियां पहुंचने के बाद मतगणना दो फरवरी को होगी।
अभय.संजय
वार्ता
image