Thursday, May 9 2024 | Time 03:43 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर बनी फिल्म 'स्पाई' का हिंदी टीजर रिलीज

मुंबई, 19 मई (वार्ता) सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर बनी फिल्म 'स्पाई' का हिंदी टीजर रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म ‘स्पाई' एक राष्ट्रवादी नेता के रहस्यमय ढंग से लापता होने की कहानी पर आधारित एक जासूसी थ्रिलर है।गैरी बीएच द्वारा निर्देशित 'स्पाई' में निखिल सिद्धार्थ ,मकरंद देशपांडे, ईश्वर्या मेनन, सान्या ठाकुर और अभिनव गोमातम लीड रोल में हैं।
'स्पाई' का टीजर शुरू होता है मकरंद देशपांडे के किरदार से, जो इंडिया की किसी स्पाई एजेंसी के चीफ लग रहे हैं। वो कहते हैं कि 'भगवान जी की फाइल्स मिस हो गई हैं। भगवान की भी फाइल्स रखने का जोक गुजरने के बाद, मकरंद का डायलॉग बताता है कि इंडिया की जासूसी एजेंसी एक आदमी को अपना भगवान मानती है और वो हैं महान क्रांतिकारी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस।टीजर में पता चलता है कि निखिल के किरदार का नाम जय है और वो चाहता है कि नेताजी की फाइल्स में जो बातें हैं, वो सभी तक पहुंचनी चाहिए. लेकिन उनके सीनियर का जवाब बताता है कि इस रहस्य के बाहर आने से दुनिया में बहुत खलबली मच जाएगी। फिल्म 'स्पाई' 29 जून को सभी दक्षिणी भाषाओं और हिंदी में भी रिलीज होने वाली है।
प्रेम
वार्ता
image