Friday, Apr 26 2024 | Time 13:17 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में विदेशी शराब जब्त

कोल्हापुर/रत्नागिरी, 26 मई (वार्ता) महाराष्ट्र में मद्यनिषेध एवं आबकारी विभाग (पीईडी) के उड़न दस्ते ने शुक्रवार को रत्नागिरी जिले में एक ट्रक से गोवा निर्मित विदेशी शराब और कोयला पाउडर बरामद कर ट्रक को जब्त कर लिया। जिसकी कीमत 92,62,500 रुपये है।
एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति के अनुसार पीईडी अधिकारियों के एक गश्ती दल ने चिपलून रेलवे फाटा पर जाल बिछाया और एक संदिग्ध ट्रक को रोका। टीम को तलाशी के बाद ट्रक से कुल 950 पेटी विदेशी गोवा निर्मित शराब मिली, जिसकी कीमत 68.42 लाख रुपये तथा 99,500 रुपये के कोयले के पाउडर के 125 बैग, और 90,000 रुपये का एक मोबाइल मिला।
अधिकारियों ने सांगली जिले के ट्रक चालक सुरेश हरिबा पाटिल को गिरफ्तार कर लिया।
रत्नागिरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांगिड़
वार्ता
image