Friday, Oct 11 2024 | Time 16:57 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


एमवीए का सामना करने में भाजपा असमर्थ-चव्हाण

कोल्हापुर, 26 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने शुक्रवार को यहां कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को तोड़ना तो दूर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसका मुकाबला भी नहीं कर सकती।
श्री चव्हाण ने एमवीए को बहुत मजबूत बताते हुए कहा कि राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार इसका सामना भी नहीं कर पाएगी। एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस पार्टी शामिल हैं।
उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने के 19 विपक्षी दलों के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि यह विचार करने योग्य है कि क्या वास्तव में नए संसद भवन की कोई जरूरत थी।
जांगिड़
वार्ता
image