Saturday, May 4 2024 | Time 07:29 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


दृष्टिहीन मतदाताओं की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि में मतदाता सूचना पत्रक

मुंबई 31 मार्च (वार्ता) इस बार लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और इसके तहत दृष्टिबाधित मतदाताओं को उनकी सुविधा के लिए ब्रेल मतदाता सूचना पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी।
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं प्रधान सचिव एस. चोक्कालिंगम ने शनिवार शाम को यह जानकारी दी। वह लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर मंत्रालय विधानमंडल संवाददाता संघ में आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
संयुक्त सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. किरण कुलकर्णी, सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशक डॉ. राहुल तिडके, संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी मनोहर पारकर और सहायक सचिव एवं उप चुनाव अधिकारी शरद दलवी भी इस मौके पर उपस्थित थे।
श्री चोक्कालिंगम ने बताया कि वर्तमान में राज्य के कुल मतदाताओं में लगभग 1,16,518 दृष्टिहीन मतदाता हैं।
लोकसभा आम चुनाव 2024 में दृष्टिहीन मतदाताओं की सुविधा के लिए उन्हें ब्रेल मतदाता सूचना पर्ची उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही, चुनाव आयोग ने पात्र मतदाताओं के लिए 12डी होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसमें 40 प्रतिशत विकलांगता वाले दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। राज्य भर से 28 मार्च तक 17,850 मतदाताओं के 12डी आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 40 प्रतिशत विकलांगता वाले 5,453 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
इसके अलावा, आवश्यक सेवाओं में कार्यरत 53 मतदाताओं से 28 मार्च तक 12 डी आवेदन प्राप्त हुए हैं। श्री चोक्कालिंगम ने बताया कि चुनाव आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और स्वतंत्र उम्मीदवारों के लिए इस चुनाव में 190 प्रतीक उपलब्ध कराये हैं। आयोग ने राज्य में छह राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों तथा चार राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों को मान्यता दी है।
इसी तरह, राज्य भर में विभिन्न राजनीतिक दलों के 241 प्रमुख प्रचारकों को अनुमति दी गई है।
संजय, यामिनी
वार्ता
More News
सड़क दुर्घटना में विधायक सरनाईक के परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत

सड़क दुर्घटना में विधायक सरनाईक के परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत

03 May 2024 | 7:31 PM

अकोला,03 मई (वार्ता) महाराष्ट्र में अकोला जिले के वाशिम रोड पर पातुर सिटी के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में विधायक किरण सरनाईक के परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

see more..
चुनाव खत्म होने तक काम करेंगे: शाह

चुनाव खत्म होने तक काम करेंगे: शाह

03 May 2024 | 4:11 PM

कोल्हापुर, 03 मई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को महायुति नेताओं और गठबंधन सहयोगियों के पदाधिकारियों को सतर्क रहने तथा चुनाव खत्म होने तक कोई कसर नहीं छोड़ने का सुझाव दिया।

see more..
image