Saturday, May 4 2024 | Time 06:15 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


निकितन धीर ने श्रीमद रामायण' में 'सीता हरण' सीन में ऋषि की भूमिका काफी तैयारी की

मुंबई, 01 अप्रैल (वार्ता) टीवी के जानेमाने अभिनेता निकितन धीर ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहे शो श्रीमद रामायण में सीता हरण सीन के लिये ऋषि की भूमिका निभाने के लिए काफी तैयारी की।
निकितन धीर ने 'श्रीमद रामायण' में रावण की भूमिका निभायी है। श्रीमद रामायण में अबतक दिखाया गया है कि कैसे राक्षस राजा रावण माता सीता का अपहरण कर लेता है और उन्हें बचाने और उनकी रक्षा करने के प्रयास में, जटायु रावण से लड़ता है। दूसरी ओर, भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण माता सीता की खोज शुरू करते हैं और रास्ते में उनके आभूषण पाते हैं, जिससे उन्हें यह निर्धारित करने में मदद मिलती है कि सीता किस दिशा में गई होंगी। तभी उन्हें एहसास होता है कि उनका अपहरण कर लिया गया है।
शक्तिशाली राक्षस रावण ने सीता हरण के लिये एक ऋषि का रूप धारण कर लिया। निकितिन धीर ने बताया,एक एक्टर के रूप में मैं खुद को रावण के व्यक्तित्व की जटिलता और गहराई की ओर आकर्षित पाता हूं। जब मुझे एक ऋषि का वेश धारण करना था, जो रावण के बिल्कुल विपरीत है तो इसके लिए कुछ तैयारी करनी पड़ी। माता सीता को मनाने के लिए उग्रता को कम करने से लेकर शालीन रूप धारण करने तक, इस रूप में आने से पहले, मैंने अपने दिमाग को शांत रखकर और अपने स्वर को बदलकर चरित्र को मूर्त रूप देने की कोशिश की। मेरे इस किरदार का उद्देश्य न केवल दर्शकों को मोहित करना है, बल्कि उन्हें आत्मनिरीक्षण की यात्रा पर आमंत्रित करना, नैतिकता, नियति और अच्छे-बुरे के बीच शाश्वत लड़ाई की खोज के लिए प्रेरित करना भी है, जो हम सभी के भीतर है।
'श्रीमद रामायण', हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।
प्रेम
वार्ता
More News
सड़क दुर्घटना में विधायक सरनाईक के परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत

सड़क दुर्घटना में विधायक सरनाईक के परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत

03 May 2024 | 7:31 PM

अकोला,03 मई (वार्ता) महाराष्ट्र में अकोला जिले के वाशिम रोड पर पातुर सिटी के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में विधायक किरण सरनाईक के परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

see more..
चुनाव खत्म होने तक काम करेंगे: शाह

चुनाव खत्म होने तक काम करेंगे: शाह

03 May 2024 | 4:11 PM

कोल्हापुर, 03 मई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को महायुति नेताओं और गठबंधन सहयोगियों के पदाधिकारियों को सतर्क रहने तथा चुनाव खत्म होने तक कोई कसर नहीं छोड़ने का सुझाव दिया।

see more..
image