Sunday, May 5 2024 | Time 21:48 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


लोंढे ने फडनवीस के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

मुंबई, 01 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने सोमवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेन्द्र फडनवीस के खिलाफ कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन
का मामला दर्ज करने और उन्हें गृह मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
श्री लोंढे ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को संबोधित एक पत्र में शिकायत की कि श्री फडनवीस ने अपने पद का दुरुपयोग करके कथित तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
सोलापुर लोकसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राम सतपुते ने प्रचार के लिए हाल ही में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक में श्री फडनवीस से आग्रह किया था कि वे कोविड काल के दौरान समुदाय के कुछ सदस्यों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लें।
श्री फडनवीस ने उस समय बैठक में उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया था कि मामले वापस ले लिये जायेंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को इस तरह से प्रलोभन देना और वादा करना आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि फिर भी श्री फडनवीस ने मतदाताओं को लुभाने के वादे करके उन्हें गुमराह किया।
श्री लोंढे ने मांग की कि सोलापुर से भाजपा के राम सातपुते की उम्मीदवारी रद्द की जानी चाहिए।
जांगिड़.संजय
वार्ता
More News
महाराष्ट्र में पांचवें चरण के मतदान के लिए 301 आवेदन वैध

महाराष्ट्र में पांचवें चरण के मतदान के लिए 301 आवेदन वैध

05 May 2024 | 11:17 AM

मुंबई 05 मई (वार्ता) चुनाव आयोग ने रविवार को 13 लोकसभा क्षेत्रों में पांचवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए 397 उम्मीदवारों में से 301 के आवेदनों के वैध होने की पुष्टि की।

see more..
image