राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Apr 4 2024 12:26PM शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का लोकगीत 'मछरी मारे ओढ़निया से' रिलीजमुंबई, 04 अप्रैल (वार्ता) गायिका शिवानी सिंह और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का लोकगीत 'मछरी मारे ओढ़निया से' रिलीज हो गया है। 'मछरी मारे ओढ़निया’ गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में माही श्रीवास्तव अपनी सहेलियों से अपने मजनुआ की खूब तारीफ खूब कर रही हैं और उसकी मछली मारने की कला का भर भर के बखान करते हुए वह कहती है कि...'चार चार किलो के चार गो गरइया जाके पकड़ेला पनिये से, हमर मजमुआ रोजे मछरिया लावेला छान के ओढ़निये से...' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'मछरी मारे ओढ़निया से’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को शिवानी सिंह ने गाया है। इस गाने को आशुतोष तिवारी एवं अनीश ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा हैं। वीडियो डायरेक्टर विझेल, कोरियोग्राफर साहिल राज, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।प्रेमवार्ता