राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Apr 4 2024 6:37PM नांदेड़ संसदीय क्षेत्र से 72 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्रनांदेड़, 04 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रतापराव पाटिल-चिकलीकर ने गुरुवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री चिकलीकर उन 72 उम्मीदवारों की सूची में शामिल हो जिन्होंने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन था। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अभिजीत राऊत ने बताया कि अब तक कुल 92 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल (शुक्रवार) को होगी। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र आठ अप्रैल तक वापस लिये जाएंगे और उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की जाएगी। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में नांदेड़ में 26 अप्रैल को मतदान होगा।संतोष, उप्रेतीवार्ता