Thursday, May 2 2024 | Time 19:37 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है मैथिली फिल्म मिलन

दरभंगा, 05 अप्रैल (वार्ता) मैथिली भाषा में बनी फिल्म मिलन सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
मैथिली फिल्म मिलन 12 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज की गयी।अब तक के इतिहास में किसी भी मैथिली फिल्म को एक साथ इतने थियेटर मिलना अपने आप में रिकार्ड है। आर एस जे प्रोडक्शन की फिल्म मिलन का निर्देशन शशि पाठक ने किया है। वही निर्माता श्याम सुंदर झा एवं रामसुंदर झा है। सह निर्माता मनोरमा रामसुंदर झा है। मैथिली फिल्म मिलन के संगीतकार अमन श्लोक हैं, जबकि फिल्म का छायांकन राजेश मिश्रा ने किया है। फिल्म के संजीव पूनम मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभायी है।
संजीव ने बताया कि लोक उत्सव के दौरान होने वाले नुक्कड़-नाटक देख कर ही उन्हें अभिनय का शौक जगा।बिहार आर्ट थियेटर से डिप्लोमा करने के बाद उन्होंने इप्टा से अभिनय के गुर सीखे। फिल्म मिलन से हमारी काफी अपेक्षाएं हैं। निर्देशक शशि पाठक ने बताया कि फिल्म मिलन, मिथिला में फिल्म उद्योग स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।मैथिलवासी को एक साफ सुथरी मनोरंजक फिल्म मिली है। मिथिला क्षेत्र में सिनेमा को उद्योग का दर्जा मिले तो यहां के कलाकारों के साथ ही इससे जुड़े अन्य उद्योगों का तेजी से विकास हो सकेगा।यदि मिथिलांचल में फिल्मों का निर्माण किया जाता है तो इलाके में बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन किया जा सकता है। इससे एक ओर जहां मिथिला के सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक स्तर पर पहचान बन सकेगी वहीं स्थानीय कलाकारों का भी पलायन रूकेगा। मिथिलांचल के मनोरम लोकशन का भरपूर इस्तेमाल हो तो यह क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र के रूप में विकसित हो सकता है।
सं प्रेम
वार्ता
image