Tuesday, Apr 30 2024 | Time 00:31 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों के नामंकन पत्र रद्द किए

मुंबई, 06 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने शनिवार को कहा कि राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आठ निर्वाचन क्षेत्रों से 352 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच करने पर 299 नामांकन पत्र वैध पाए गए जबकि 53 को निरस्त कर दिया गया।
कुल 299 वैध उम्मीदवारों में बुलढाणा से 25, अकोला से 17, अमरावती से 56, वर्धा से 26, यवतमाल-वाशिम से 20, हिंगोली से 48, नांदेड़ से 66 और परभणी के 41 उम्मीदवार शामिल हैं।
इन आठ निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अप्रैल है, मतदान 26 अप्रैल को होगा और मतगणना चार जून को होगी।
आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को उम्मीदवारों के आवेदनों की जांच की गई थी, जिसमें से 53 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को निरस्त कर दिया गया। विज्ञप्ति में कहा गया,“राज्य के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में 352 उम्मीदवारों में से 299 के नामांकन पत्र वैध हैं जबकि 53 नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए।”
अभय.उप्रेती
वार्ता
More News
मुंबई शहर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष गतिविधियां: चुनाव आयोग

मुंबई शहर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष गतिविधियां: चुनाव आयोग

29 Apr 2024 | 1:53 PM

मुंबई, 29 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के मुबंई शहर में 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय यादव के मार्गदर्शन में जिले में विशेष गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही हैं।

see more..
image