Friday, May 3 2024 | Time 16:13 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


फर्जी राकांपा और फर्जी शिवसेना अब भाजपा के पास: राकांपा (एससीपी)

मुंबई, 12 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उनकी पार्टी को ‘फर्जी एनसीपी’ कहने और शरद पवार के योगदान पर सवाल उठाने के लिए कड़ी आलोचना की।

गृह मंत्री के बयान पर टिप्पणी करते हुए, श्री तपासे ने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र में अपनी सरकार में पहले ही कुछ फर्जी नेताओं को शामिल कर लिया है।

श्री तापसे ने कहा कि भाजपा को शिवसेना और राकांपा के एकनाथ शिंदे और अजित पवार गुटों के बारे में ज्यादा चिंता करनी चाहिए क्योंकि उनका कैडर भाजपा द्वारा किए गए सौतेले व्यवहार से नाखुश है।

उन्होंने कहा कि शाह जानते हैं कि महाराष्ट्र में आने पर शरद पवार को निशाना नहीं बनाने से मीडिया में सुर्खियां नहीं मिलेगी और इसलिए उन्होंने श्री पवार को निशाना बनाने का निर्णय लिया। श्री तपसे ने कहा कि गृह मंत्री पवार साहब के महाराष्ट्र और पूरे देश में उनके योगदान से अनभिज्ञ हैं।

अभय

वार्ता
image