Sunday, May 5 2024 | Time 01:40 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


एलन मस्क ने सत्ता परिवर्तन की अटकलों के कारण अपनी भारत यात्रा स्थगित की-गाडगिल

मुंबई, 21 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस प्रवक्ता अनंत गाडगिल ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार निश्चित है इसीलिए दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क ने अपनी भारत यात्रा को स्थगित कर दिया।
श्री गाडगिल ने कहा, ''एलन मस्क ने इस अनुमान के कारण अपना दौरा स्थगित कर दिया है कि इस चुनाव के बाद देश में सरकार बदल जाएगी। अब, वह चुनाव के बाद भारत आएंगे।''
कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी दूसरे देश में बड़ा वित्तीय निवेश करने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनियां निवेश से पहले उस देश की आर्थिक और राजनीतिक स्थितियों का गहन अध्ययन करती हैं।
उन्होंने कहा, ''वहीं मशहूर कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अब अपना भारत दौरा स्थगित कर दिया है, यानी उन्होंने अनुमान लगा लिया है कि भारत में चुनाव के बाद सत्ता परिवर्तन होगा।''
श्री गाडगिल ने कहा, ''चाहे कितनी भी '400 पार' चैट कर लें, मोदी सत्ता में वापस नहीं आएंगे। देश की जनता ने भी यह अनुमान लगा लिया है। मोदी और भाजपा की हार निश्चित है।''
जांगिड़
वार्ता
image