Sunday, May 5 2024 | Time 02:44 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में तीसरे चरण में 11 सीटों के लिए 317 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

मुंबई, 22 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 सीटों के लिए 317 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनके नामांकन फॉर्म जांच के बाद वैध पाए गए हैं।
प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 361 उम्मीदवारों ने 522 आवेदन दाखिल किए थे और जांच में 44 लोगों के नामांकन खारिज कर दिये गये।
उन्होंने बताया कि वैध नामांकन वाले उम्मीदवारों में रायगढ़ से 21, बारामती-46, उस्मानाबाद-35, लातूर-31, सोलापुर-32, माधा-38, सांगली-25, सतारा-21, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग-9, कोल्हापुर-27 और हटकनंगले से 32 उम्मीदवार शामिल हैं। इन सीटों पर मतदान सात मई को होगा।
बारामती सहित कई सीटों पर होने वाले चुनाव बहुत दिलचस्प होने की उम्मीद है, जहां मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले (एनसीपी-एससीपी) अपनी भाभी सुनेत्रा पवार (एनसीपी) के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी, जबकि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे रत्नागिरी सिंधुदुर्ग से चुनाव लड़ेंगे।
अभय अशोक
वार्ता
image