Sunday, May 5 2024 | Time 03:53 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र: सोलापुर में 21, माधा में 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

सोलापुर, 23 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में सोलापुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मंगलवार को नाम वापसी के आखिरी दिन नौ उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस लेने के बाद इक्कीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे गए, जबकि पड़ोसी माधा निर्वाचन क्षेत्र में छह उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के बाद 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
सोलापुर में वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के राहुल गायकवाड़ और माढ़ा से बागी उम्मीदवार एडवोकेट सचिन देशमुख उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है।
सोलापुर में मुख्य मुकाबला संभवत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राम सातपुते, कांग्रेस की प्रणीति शिंदे के बीच होगा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बब्लू गायकवाड़ भी चुनाव मैदान में है।
माधा में भाजपा सांसद रंजीतसिंह नाइक-निंबालकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (शरद पवार गुट) धैर्यशील मोहिते-पाटिल, वीबीए के रमेश बारस्कर, शिवसेना (यूबीटी) के विद्रोही उम्मीदवार प्रोफेसर रमेश हेके के अलावा अन्य के बीच बहुदलीय मुकाबला होने की संभावना है।
जांगिड़
वार्ता
image