राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Apr 26 2024 4:37PM महाराष्ट्र में अपराह्न एक बजे तक 31.77 प्रतिशत मतदानमुंबई,26 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र राज्य के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र की आठ लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण के चुनाव में शुक्रवार को अपराह्न एक बजे तक 1.49 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से अनुमानित 31.77 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, जहां परभणी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 33 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं नांदेड़ में 32.93 प्रतिशत, अमरावती में 32.40 प्रतिशत, अकोला में 32.25 प्रतिशत, वाशिम-यवतमाल और अमरावती में 31-31 प्रतिशत, हिंगोली में 30 प्रतिशत तथा बुलढाणा में 29 प्रतिशत मतदान हुआ। करीब 72 लाख महिलाओं सहित 1.49 करोड़ से अधिक मतदाताओं द्वारा लगभग 16589 मतदान केंद्रों पर सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीय 204 उम्मीदवारों के बीच आठ विजेताओं को चुनने के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने की उम्मीद है। कुल 472 थर्ड जेंडर मतदाता भी वोट डालेंगे।संजय,आशावार्ता