Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य » HDIE


राजस्थान के मंडावा में कांग्रेस एवं खींवसर में रालोपा आगे

जयपुर, 24 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में झुंझूनूं जिले की मंडावा एवं नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर हुए उपचनाव की मतगणना के 15वें दौर में मंडावा से कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी जबकि खींवसर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के उम्मीदवार नारायण बेनीवाल ने बढ़त बना रखी है।
मंडावा से रीटा चौधरी अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा की सुशीला सिंगड़ा से मतगणना के पन्द्रहवें दौर में 24 हजार 330 मतों से आगे चल रही है। कांग्रेस प्रत्याशी मतगणना के शुरुआती दौर से लगातार आगे चल रही हैं। अब तक रीटा चौधरी को अब तक 65 हजार 95 और सुशीला सिंगड़ा को 40 हजार 765 मत मिले है।
भाजपा प्रत्याशी सुशीला सिंगड़ा के लिए अब अगले दौरों में बढ़त ले पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
खींवसर से नारायण बेनीवाल मतगणना के शुरुआती दौर से पिछड़ने के बाद सातवे दौर में बढ़त बनाई और अपनी बढ़त जारी रखते हुए 15वें दौर की मतगणना में श्री बेनीवाल ने काग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा पर पांच हजार 633 मतों की बढ़त बना रखी है। हालांकि श्री बेनीवाल की बढ़त कम हुई है। पन्द्रहवें दौर तक श्री बेनीवाल को 62 हजार 728 तथा श्री मिर्धा को 57 हजार 95 मत मिले हैं।
जोरा
वार्ता
There is no row at position 0.
image