Friday, Apr 26 2024 | Time 23:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश » HLKWE


छठे चरण में उप्र की 14 सीटों के लिये मंगलवार को जारी होगी अधिसूचना

लखनऊ 15 अप्रैल(वार्ता)उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, सुलतानपुर तथा इलाहाबाद समेत 14 संसदीय सीटों पर आगामी 12 मई को होने वाले मतदान के लिये चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को अधिसूचना जारी की जायेगी।
चुनाव आयोग सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि इस चरण के चुनाव के लिये नामांकन पत्र 23 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 24 अप्रैल को होगी। उम्मीदवार 26 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे। इस चरण के लिये मतदान 12 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।
छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर तथा भदोेही सीटों के लिये 12 मई को मतदान होगा।
इस चरण में दो करोड़ 53 लाख 99 हजार 955 मतदाता उम्मीदावारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें एक करोड़ 36 लाख 96 हजार 125 पुरूष, एक करोड़ 17 लाख दो हजार 297 महिलायें तथा 1532 तृतीय लिंग के मतदाता है। इसके लिये 29 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाये गये है।
सातवें एवं अन्तिम चरण में 13 सीटों के लिये अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी की जायेगी।
भंडारी
वार्ता
There is no row at position 0.
image