Friday, Apr 26 2024 | Time 16:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश » HLKWE


चुनाव कांग्रेस भ्रष्टाचार तीन अंतिम प्रयागराज

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी आने से पहले चीजों पर देश 30 प्रतिशत टैक्स चुकता करता था और अब 99 प्रतिशत सामानों पर केवल 18 प्रतिशत से भी कम टैक्स कर दिया है। यह पहली बार इतिहास में हुआ है, जब इमानदार टैक्स जमा करने वाले को सम्मान मिला है। पांच लाख रूपये तक की टैक्सेबल आय को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है।
उन्होने कहा कि बीते पांच वर्षों में जो मंहगाई दर 10 प्रतिशत की औसत से बढ़ रही थी, वह अब घटकर चार प्रतिशत के आस-पास आ गयी है।
श्री मोदी ने इलाहाबाद की प्रत्याशी डा रीता बहुगणा जोशी और फूलपुर की प्रत्याशी श्रीमती केसरी देवी पटेल के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की डबल इंजिन बनाए रखने के लिए आप को कमल के फूल पर बटन दबाना है।
इससे पहले उन्होने प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए कहा कि वह उन्हें उनकी सफलता के लिए आर्शीवाद देने आये हैं। गरीब परिवार के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलने वाला है। उन्होने कहा कि परीक्षा की तैयारी से थोड़ा समय निकालकर नए भारत के निर्माण के लिए महायज्ञ में अपना योगदान करें।
श्री मोदी ने भाषण के अन्त में कहा “ न जात पर न नाम पर, बटन दबेगा काम पर, न जात पर न नाम पर बटन दबेगा कमल के निशान पर।”
दिनेश प्रदीप
वार्ता
There is no row at position 0.
image