Friday, Apr 26 2024 | Time 12:42 Hrs(IST)
image
भारत


वाटरड्रम के माध्यम से हवाई नेटवर्क में शामिल होंगे छोटे शहर

नयी दिल्ली 22 अक्टूबर (वार्ता) जिन छोटे शहरों में अभी कोई हवाई अड्डा या हवाई पट्टी नहीं है उन्हें भी हवाई नेटवर्क से जोड़ने के लिए सरकार वाटरड्रम्स (जलपत्तनों) के विकल्प तलाश रही है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्पाइसजेट तथा मेहर एयर ने छोटे शहरों में मौजूद जलाशयों को वाटरड्रम्स में विकसित कर पानी और जमीन दोनों से उड़ान भरने और उतरने में सक्षम एंफीबियन विमानों के परिचालन की पेशकश की है। सरकार इस गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि जलपत्तनों की पहचान और वहाँ एंम्फीबियन विमानों के परिचालन की संभावनाओं के अध्ययन के लिए तीन-चार टीमें बनायी गयी हैं।
अधिकारी ने बताया कि इस दिशा में अभी काफी काम करना शेष है। दुनिया के कुछ दूसरे देशों में वाटरड्रमों से विमानों का परिचालन किया जाता है, विशेषकर पर्यटकों के लिए। लेकिन, देश में यह पहली बार होगा जब वाटरड्रमों का इस्तेमाल शिड्यूल उड़ानों के लिए किया जायेगा। अभी यह देखना है कि वाटरड्रम विकसित करने के लिए और वहाँ परिचालन के लिए किस प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होगी।
उन्होंने बताया कि लगभग 15 से 16 वाटरड्रमों की पहचान की गयी है जहाँ विमानों के परिचालन की संभावना का अध्ययन किया जाना है। इनमें बाँधों के पीछे जमे पानी या अन्य जलाशयों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए दो महीने का समय दिया गया है। टीमों में नागर विमानन महानिदेशालय के विशेषज्ञ भी शामिल हैं।
अजीत अर्चना
जारी (वार्ता)
More News
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

26 Apr 2024 | 12:28 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

26 Apr 2024 | 12:27 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

26 Apr 2024 | 11:43 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।

see more..
दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 11:34 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अठारवीं लोकसभा चुनाव के लिये 13 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को दूसरे चरण में पूर्वाह्न नौ बजे तक सबसे अधिक 17 प्रतिशत और महाराष्ट्र में सबसे कम 7.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image