भारतPosted at: Sep 8 2018 4:01PM Shareनागपुर, कोच्चि एवं अहमदाबाद में वायु प्रदूषण घटाने में मदद करेगा फ्रांसनयी दिल्ली 08 सितंबर (वार्ता) फ्रांस ने नागपुर, कोच्चि और अहमदाबाद में वाहन जनित वायु प्रदूषण घटाने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सूत्रों ने आज यहां बताया कि भारत और फ्रांस ने ‘मोबिलाइज योर सिटी’ (एमवाईसी) कार्यक्रम के क्रियान्वयन से संंबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। यूरोपीय संघ ने भारत में एमवाईसी कार्यक्रम में निवेश और तकनीकी सहायता के लिए 3.5 करोड़ यूरो देने पर सहमति व्यक्त की है। एमवाईसी का लक्ष्य तीन शहरों नागपुर, कोच्चि तथा अहमदाबाद में कार्बन गैस उत्सर्जन में कमी लाना और राष्ट्रीय स्तर पर सतत परिवहन नीति में सुधार के लिए भारत को मदद देना है। यह कार्यक्रम इन शहरों में प्रायोगिक तौर पर शुरू किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय आवास तथा शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जिग्लेर की उपस्थिति में एमवाईसी को लागू करने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किये गए। समझौते पर भारत की ओर से आवास तथा शहरी कार्य मंत्रालय के पदेन संयुक्त सचिव मुकुन्द कुमार सिन्हा और फ्रांस की ओर से एजेंसी फ्रेंकेस डी-डेवल्पमेंट के क्षेत्रीय निदेशक निकोल्स फोर्निज ने हस्ताक्षर किये। एमवाईसी एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है जिसे फ्रांस और जर्मनी चलाते हैं। सत्या,अभिनववार्ता