Friday, Apr 26 2024 | Time 14:19 Hrs(IST)
image
भारत


करतारपुर गलियारे मुद्दे पर गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक

करतारपुर गलियारे मुद्दे पर गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक

नयी दिल्ली 15 जनवरी (वार्ता) पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब तक श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए करतार साहिब गलियारे को खोलने के मुद्दे पर गृह मंत्रालय में आज एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें पंजाब सरकार और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

यह गलियारा पंजाब के डेरा बाबा नानक से सीमा के उस पर करतारपुर स्थित दरबार साहिब तक बनाया जाना है। भारतीय क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक गलियारे का विकास भारत सरकार करेगी। पाकिस्तान सरकार ने भी सीमा पार गलियारे के विकास की हामी भरी है।

गृह सचिव राजीव गौबा ने आज यहां हुई इस बैठक की अध्यक्षता की। इसमें पंजाब के मुख्य सचिव करण अवतार सिंह, पाकिस्तान में भारतीय राजदूत अजय बिसारिया और बीएसएफ के महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा मौजूद थे।

सूत्रों ने बताया कि गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण पर भी बैठक में चर्चा हुई और श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया जायेगा। श्री बिसारिया ने पाकिस्तान सरकार की तरफ से सीमा पार उठाये जा रहे कदमों से अवगत कराया।

बीएसएफ के महानिदेशक और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने भी सुरक्षा चिंताओं और यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के रोडमैप के बारे में बताया।

बैठक के बाद श्री मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को मानक प्रक्रिया तैयार करने के लिए खुफिया एजेंसियों के साथ बातचीत चल रही है।

परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गलियारे का निर्माण करेगा। यह गलियारा चार लेन का होगा और साथ में सर्विस रोड तथा समुचित जनसुविधायें भी होंगी। इस पर आने वाले पूरे खर्च का वहन केंद्र सरकार करेगी।

माना जाता है कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का निर्माण सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी ने किया था। यह पाकिस्तान की सीमा में रावी नदी के उस पार है और पंजाब के गुरुदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक से चार किलोमीटर की दूरी पर है।

अजीत टंडन

वार्ता

More News
तेरह राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश में 11 बजे तक मतदान

तेरह राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश में 11 बजे तक मतदान

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिये 13 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के पहले चार घंटों (11 बजे तक) के दौरान त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 36.42 और महाराष्ट्र में सबसे कम 18.83 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस: नड्डा

अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस: नड्डा

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर कांग्रेस की तीखी आलोचना की और कहा कि वह अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) लोगों के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है।

see more..
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

26 Apr 2024 | 11:43 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।

see more..
image