Friday, Apr 26 2024 | Time 12:39 Hrs(IST)
image
भारत


पाकिस्तानी नौका से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद

नयी दिल्ली 21 मई (वार्ता) तटरक्षक बल ने गुजरात तट से लगते समुद्री क्षेत्र में पाकिस्तान की एक नौका से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद कर उसके चालक दल में शामिल 6 पाकिस्तानियों को पकड़ा है।
तटरक्षक बल को गत 19 मई को खुफिया जानकारी मिली थी कि मछली पकड़ने की एक नौका में तस्करी के लिए मादक पदार्थ की खेप लायी जा रही है। राजस्व गुप्तचर निदेशालय ने भी 20 मई को तटरक्षक बल को इस तरह की जानकारी दी थी। इसके बाद हरकत में आये तटरक्षक बल ने भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा क्षेत्र में गश्त कर रहे अपने पोत अरिंजय को सतर्क किया और जखाऊ तथा ओखा से दो अतिरिक्त नौकाओं सी-437 तथा सी-408 को भी क्षेत्र पर नजर रखने काे कहा। तटरक्षक बल के टोही विमान डोर्नियर ने भी 20 मई को पोरबंदर से उडान भर कर आसमान से क्षेत्र की रेकी की।
तटरक्षक बल को 19 मई की देर रात अल मदीना नाम की इस नौका के बारे में सुराग मिला और 20 मई की रात इस नौका ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया। तटरक्षक बल ने आज सुबह सवा नौ बजे इस नौका को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के भारतीय हिस्से में 8 किलोमीटर समुद्री मील अंदर रोक कर इसकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान पता चला कि यह पाकिस्तान की मछली पकड़ने वाली नौका अल मदीना थी जो कराची में पंजीकृत है और उसके चालक दल में 6 पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे। आरंभिक तलाशी में नौका में संदिग्ध मादक पदार्थ के 194 पैकेट मिले। इस नौका को पूछताछ के लिए जखाऊ बंदरगाह लाया गया है।
गत 24 मार्च को भी तटरक्षक बल ने एक पाकिस्तानी नौका से 100 किलो हेरोइन बरामद की थी। इस नौका पर ईरान के 9 लोग सवार थे।
तटरक्षक बल के महानिदेशक राजेन्द्र सिंह ने कहा है कि बल मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर रखता है और इसके खिलाफ अभियानों में उसने अब तक 5000 करोड़ रूपये से अधिक कीमत के मादक पदार्थ जब्त किये हैं।
संजीव
वार्ता
More News
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

26 Apr 2024 | 12:28 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

26 Apr 2024 | 12:27 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

26 Apr 2024 | 11:43 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।

see more..
दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 11:34 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अठारवीं लोकसभा चुनाव के लिये 13 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को दूसरे चरण में पूर्वाह्न नौ बजे तक सबसे अधिक 17 प्रतिशत और महाराष्ट्र में सबसे कम 7.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image