Friday, Apr 26 2024 | Time 11:17 Hrs(IST)
image
भारत


दिव्यांगों के प्रशिक्षण पर ऑस्ट्रेलिया के साथ सहयोग करेगा भारत

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (वार्ता) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने दिव्यांगों के प्रशिक्षण एवं दिव्यांगता से जुड़े शोध के क्षेत्र में सहयोग पर सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की।
आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबोर्न विश्‍वविद्यालय के कुलपति डंकन मासकेल के नेतृत्‍व में यहाँ आये पाँच सदस्‍यीय ऑस्‍ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने आज श्री गहलोत से मुलाकात की। बैठक के दौरान दिव्‍यांगता क्षेत्र में सहयोग के लिए पिछले वर्ष नवम्‍बर में दोनों देशों के बीच हुये समझौते के क्रियान्‍वयन संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। चर्चा में समझौते के तहत समुदाय आधारित समावेशी विकास कार्यक्रम, दिव्‍यांगता क्षेत्र में नेतृत्‍व प्रशिक्षण और शोध संबंधी विभिन्‍न गतिविधियाँ शामिल रहीं। मेलबोर्न विश्‍वविद्यालय को समझौते के दायरे में विशेष गतिविधियाँ चलाने के लिए एजेंसी के रूप में चिह्नित किया गया है।
श्री गहलोत ने सामुदायिक भागीदारी इत्‍यादि क्षेत्रों में दिव्‍यांग व्‍यक्तियों के सशक्तीकरण के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के अनुभवों के अध्‍ययन की इच्‍छा व्‍यक्‍त की। ऑस्‍ट्रेलियाई पक्ष ने दिव्‍यांगता क्षेत्र में भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की। ऑस्‍ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने उम्‍मीद जताई कि समझौते के तहत चलने वाली गतिविधियों से दोनों पक्षों के लिए सीखने का अवसर उपलब्‍ध होगा।
इस चर्चा के दौरान दिव्‍यांगजन सशक्तीकरण विभाग की सचिव शकुंतला गामलिन और संयुक्‍त सचिव डॉ. प्रबोध सेठ भी उपस्थित थे। ऑस्‍ट्रेलियाई पक्ष से मेलबोर्न विश्‍वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर क्षितिज कपूर, ऑस्‍ट्रेलिया-भारत संस्‍थान के सचिव और सीईओ प्रोफेसर क्रेग जेफ्री, सहायक उपकुलपति प्रो. मुथुपांडियन अशोक कुमार, दिल्‍ली में ऑस्‍ट्रेलिया उच्‍चायोग के काउंसलर डॉ. टिमोथी कैंडल और मेलबोर्न के नोसाल इंस्‍टीटयूट फॉर ग्‍लोबल हेल्‍थ के सहायक प्रोफेसर नाथन ग्रिल्‍स उपस्थित थे।
अजीत.श्रवण
वार्ता
More News
संसद सुरक्षा उल्लंघन मामला: दिल्ली की अदालत ने जांच पूरा करने को पुलिस को दिया 30 दिन का समय

संसद सुरक्षा उल्लंघन मामला: दिल्ली की अदालत ने जांच पूरा करने को पुलिस को दिया 30 दिन का समय

26 Apr 2024 | 9:57 AM

नयी दिल्ली,25 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली की एक अदालत ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई के बाद गुरुवार को जारी आदेश में मामले की जांच पूरा करने के लिए उसे (पुलिस) 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया।

see more..
वनों में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

वनों में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

26 Apr 2024 | 10:38 AM

नैनीताल,25 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के जंगलों में वनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आग लगाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ अभियोग (एफआईआर) पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।

see more..
उच्चतम न्यायालय ईवीएम-वीवीपैट पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनायेगा

उच्चतम न्यायालय ईवीएम-वीवीपैट पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनायेगा

26 Apr 2024 | 8:37 AM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से पडे़ मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने की याचिका पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा।

see more..
image