Friday, Apr 26 2024 | Time 10:01 Hrs(IST)
image
भारत


स्वच्छता का संकल्प तेजी से बढ़ रहा है सिद्धि की ओर: मोदी

नयी दिल्ली 24 सितम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में विकसित हो रही स्वच्छता की संस्कृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आज कहा कि स्वच्छता का संकल्प अब सिद्धि की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
श्री मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में कहा कि पिछले महीने ‘मन की बात’ में ही सबने एक संकल्प किया था और तय किया था कि गाँधी-जयंती से पहले 15 दिन देश-भर में स्वच्छता का उत्सव मनायेंगे और जन-मन को स्वच्छता के अभियान से जोड़ेंगे और आज पूरा देश इससे जुड़ गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता उत्सव की शुरूआत के लिए वह राष्ट्रपति का आभार मानते हैं । स्वच्छता के अभियान को देश के हर वर्ग ने अपना काम माना है। हर कोई इसके साथ जुड़ गया है और सार्वजनिक स्थानों पर एक दबाव भी पैदा हुआ है कि अब सार्वजनिक स्थान गंदे हों तो लोग टोकते हैं, वहाँ काम करने वालों को भी एक दबाव महसूस होने लगा है । उन्होंने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के सिर्फ पहले चार दिन में ही लगभग 75 लाख से ज़्यादा लोग, 40 हज़ार से ज़्यादा पहल के साथ सफाई की गतिविधियों में जुड़ गए
श्री मोदी ने कहा कि इस बार ‘स्वच्छता ही सेवा’ के साथ कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया ,जिनमें ढाई करोड़ से ज़्यादा बच्चों ने स्वच्छता के निबंध-स्पर्धा में भाग लिया। उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने में मीडिया के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उसने इस दिशा में सकारात्मक वातावरण बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है और आज भी अपने-अपने तरीक़े से स्वच्छता के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं ।
स्वच्छता के लिए कार्य करने के संबंध में प्रधानमंत्री ने श्रीनगर के 18 साल के एक युवक बिलाल डार का उल्लेख करते हुए कहा कि वह बारह-तेरह साल की उम्र से, पिछले पांच-छह साल से स्वच्छता के काम में लगा हुआ है और अनुमानत: उसने सालाना 12 हजार किलोग्राम से ज्यादा कूड़ा-कचरा साफ किया है।
उन्होंने कहा कि श्रीनगर नगर निगम ने उसे स्वच्छता के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है और इसके लिए वह श्रीनगर नगर निगम को बधाई देते हैं। उन्होंने बिलाल को बधाई देते हुए कहा कि उसकी आयु भले ही छोटी है लेकिन स्वच्छता में रुचि रखने वाले हर व्यक्ति के लिए वह प्रेरणास्रोत है ।
अजय आशा
वार्ता
More News
वनों में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

वनों में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

26 Apr 2024 | 9:54 AM

नैनीताल,25 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के जंगलों में वनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आग लगाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ अभियोग (एफआईआर) पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।

see more..
उच्चतम न्यायालय ईवीएम-वीवीपैट पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनायेगा

उच्चतम न्यायालय ईवीएम-वीवीपैट पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनायेगा

26 Apr 2024 | 8:37 AM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से पडे़ मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने की याचिका पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा।

see more..
कांग्रेस ने हरियाणा की आठ लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार किये घोषित

कांग्रेस ने हरियाणा की आठ लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार किये घोषित

26 Apr 2024 | 8:37 AM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने हरियाणा से लोकसभा की आठ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की आज देर रात घोषणा की। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते है बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन सभी उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं।

see more..
लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान शुरू

लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान शुरू

26 Apr 2024 | 8:37 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गयी थीं।

see more..
image