Friday, Apr 26 2024 | Time 05:49 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में पासपोर्ट आवेदन के दो हफ्ते के अंदर

श्रीनगर, 22 मार्च (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन प्रक्रिया के जल्द ही ऑनलाइन हो जाने के बाद आवेदन करने के दो सप्ताह के अंदर पासपोर्ट मिल जाएगा।
श्रीनगर के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (आरपीओ) बी बी नागर ने कहा है कि अगले तीन से चार महीनों के अंदर नए आवेदकों के लिए पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी।
श्री नागर ने कहा कि श्रीनगर के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने वर्ष 2018 में 85,107 पासपोर्ट जारी किए थे जिनमें 15,000 से अधिक पासपोर्ट हज और उमराह के लिए थे।
श्री नागर ने यहां यूनीवार्ता से कहा, “पहले जम्मू-कश्मीर में पासपोर्ट के सत्यापन प्रक्रिया को तीन स्तरों से होकर गुजरनी होती थी जिनमें पुलिस, सीआईडी और विदेश मंत्रालय शामिल थे। लेकिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रक्रिया को आसान बनाते हुये विदेश मंत्रालय को इससे अलग कर दिया है। श्रीमती सुषमा स्वराज का मानना है कि अगर अन्य देशों में आवेदन के 21 दिनों के अंदर पासपोर्ट मिल जाता है तो ऐसा भारत में भी होना चाहिए। उनका कहना है कि ऐसी प्रक्रिया जम्मू-कश्मीर में भी अपनाई जानी चाहिए।”
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने पुलिस सत्यापन की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और जम्मू-कश्मीर में अगले तीन से चार महीनों में यह प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी।
आरपीओ ने पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया को समझाते हुये कहा, “आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में हमारे पासपोर्ट कार्यालय का काम सिर्फ दो दिन का होता है। पहला दिन हम आवेदक की फोटो और बायो-मेट्रिक्स लेते हैं और दूसरे दिन हम विवरण को पुलिस सत्यापन के लिए भेज देते हैं”
उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस आॅफलाइन काम कर रही है। पुलिस और सीआईडी अपनी रिपोर्ट डाक के माध्यम से अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) भेजते हैं। इसके बाद एडीजी अपनी रिपोर्ट को डाक के माध्यम से फिर हमें भेजते हैं।
श्री नागर ने कहा, “पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने के बाद आवेदकों को आवेदन करने के दो सप्ताह के अंदर उनका पासपोर्ट मिल जाएगा।”
शोभित प्रियंका
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
जम्मू कश्मीर में नेशनल काॅन्फ्रेंस के उम्मीदवार रुहुल्लाह ने किया नामांकन

जम्मू कश्मीर में नेशनल काॅन्फ्रेंस के उम्मीदवार रुहुल्लाह ने किया नामांकन

25 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) पार्टी के उम्मीदवार और शिया नेता आगा रुहुल्लाह ने गुरुवार को श्रीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।

see more..
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु

25 Apr 2024 | 9:18 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के सोपोर उप-जिले में गुरुवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गयी।

see more..
image